बड़ी खबर::बैकुंठपुर से कांग्रेस पीछे..भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ से आगे
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधानसभा से कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडेय लगातार बढ़त बनाए हुए है। 8 वें चरण के बाद बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी 8649 मतो से आगे हैं। वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में 8 वें चरण के बाद कांग्रेस 73 वोट और 10 वें चरण के बाद भरतपुर-सोनहत में 6190 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत आगे चल रही हैं।