
चुनाव::इतना सन्नाटा क्यों है भाई… मतगणना स्थल के बाहर भाजपाई-कांग्रेसी सभी नदारत.. न बैनर पोस्टर.. ना डीजे.. ना झंडा…
अनूप बड़ेरिया
कोरबा लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चल रहे उलटफेर के कारण कोरिया जिले के भाजपा व कांग्रेस समर्थक ना खुशी मना पा रहे है और ना ही गम.. उपापोह स्थिति में दोनों ही दल के नेताओं की हालात नज़र आ रही है।
पहली बार लोकसभा चुनाव नतीजो में देखने को मिल रहा है कि मतगणना स्थल के बाहर भारी सन्नाटा है। मतगणना स्थल के बाहर दूर-दूर तक भाजपा और कांग्रेस के समर्थक नजर नहीं आ रहे हैं ना ही कोई झंडा बैनर नजर आ रहा है आप कुछ दूर पर भाजपा के कदवार नेता शैलेश शिवहरे ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे की जीत के प्रति आशान्वित होकर शानदार तैयारी की थी लेकिन पूरे भाजपाई वहीं टीवी स्क्रीन पर नतीजे देखने में लगे हुए है।
दरअसल इसके पीछे का कारण यह भी है कि 13 राउंड के बाद बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा लगभग 8900 मतों से आगे जरूर है, लेकिन पूरे कोरबा लोकसभा सीट से लगभग 20,000 से अधिक मतों से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही है। यही वजह है कि भाजपा बैकुंठपुर से आगे होने के बावजूद ओवरऑल सरोज पांडे के पीछे होने की वजह से जश्न नहीं माना पा रही है। किसी भी पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर, ढोल नगाड़ा, डीजे तो दूर एक कार्यकर्ता भी नजर नहीं आ रहा है।

वही यही स्थिति कांग्रेस की भी नजर आ रही है ओवरऑल कांग्रेस प्रत्याशी योजना महंत आगे जरूर है लेकिन बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस लगातार पीछे चल रही है अब केवल 4 राउंड की गिनती शेष है जिसमें कोई चमत्कार होने की उम्मीद कम ही है। हां वही मनेन्द्रगढ़ में पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और कांग्रेसियों की मेहनत ने अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस को आगे किया है तो वहीं भरतपुर सोनहत में एक बार फिर गुलाब कमरों ने अपना जलवा दिखाते हुए कांग्रेस को शानदार लीड दिलाई है।