♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वामी आत्मानंद बड़े भंडार में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…….गावं के गणमान्य नागरिक छात्र एवं छात्राएं अभिभावक हुए शामिल

 

रायगढ़।

स्वामी आत्मानंद बड़े भंडार विद्यालय में प्राचार्य एस.एल सिदार एंव एल.आर सिदार के मार्गदर्शन में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गावं के गणमान्य सदस्य, छात्र एवं छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक शामिल हुए।

शाला प्रवेश उत्सव का मुख्य उद्येश्य नए शैक्षणिक वर्ष का स्वागत करना एवं शिक्षा के मह्त्व को प्रोत्साहित करना था। गावं के सरपंच मोहरमती सिदार, उपसरपंच यशवंत प्रधान, पंचानन गुप्ता, दीनबंधु साव द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर व्याख्याता वृंदावन गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का स्वागत तिलक और फूलमाला से किया गया। उत्सव के दौरान नवप्रवेशी छात्रों को शिक्षण सामाग्री जेसे किताबें,पेन, नोटबुक, गणवेश वितरित किए गए। बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों कक्षा 10 वी से यामिनी, रिया,गंगेशवर,सोनी, काजल, मेघा, कक्षा 12 वी से भूमिका,मुस्कान, दीना,चांदनी,तनु यशवंती,सेजल को पुष्पगुच्छ एवं पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
पंचानन गुप्ता ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा शिक्षा ही वह माध्यम है जिसमें हम अपने बच्चों को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकते है।उपसरपंच यशवंत प्रधान ने नव प्रवेशी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, हेडमास्टर, एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और बच्चों की शिक्षा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। उत्सव का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। एच.एम सर एल.आर सिदार ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को मेहनत और लगन से पढाई करने के लिए प्रेरित किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close