♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भ्रष्टाचार और घूसखोरी से आम जनता है त्रस्त ….. एंटी करप्शन की शाखा खुले हर जिले में ….भ्रष्टाचार, माफियराज और घूसखोरी में रायगढ़ सबसे आगे इन्होंने किया ये मांग 

बजरंग अग्रवाल ने किया मांग एंटी करप्शन की शाखा खुले हर जिले में,
भ्रष्टाचार और घूसखोरी से आम जनता है त्रस्त ….. एंटी करप्शन की शाखा खुले हर जिले में ….भ्रष्टाचार, माफियराज और घूसखोरी में रायगढ़ सबसे आगे इन्होंने किया ये मांग
प्रदेश के रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और माफियाराज राज,
रायगढ़।
शहर के जाने माने व्यक्ति जो हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं सिर्फ बात ही नहीं उच्च स्तर तक जनता की आवाज बनकर पहुंचाने की कोशिश भी करते हैं यही वजह है कि उनके नाम के बाद आम जनता का सेवक लग जाता है। पिछले काफी समय से जनता से जुड़े सीधे मुद्दे को उठाते रहे हैं इस बार उन्होंने ऐसी मांग की है भ्रष्टाचार सहित अवैध कामों में संलिप्त रहनेवाले एक वर्ग विशेष में खलबली मचने वाली है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा है कि पूरे भारत में एंटी करप्शन की शाखा हर जिले में खुलनी चाहिए। ताकि आम जनता भ्रष्टाचार और घुसखोरी से बच सके। हर जिले में एंटी करप्शन की शाखा खुलने से सरकारी अधिकारी कर्मचारी काम के एवज में पैसों की मांग करने से बाज आ सकें और मांग करने वालों के खिलाफ आम जनता सहज तरीके से पहुंच कर रिश्वत खोरी और भरष्टाचारी की शिकायत तत्काल कर सके और ऐसे भ्रष्ट और रिश्वतखोरों पर तत्काल कार्रवाई हो सके।

सर नमस्कार पूरे भारत में एंटी करप्शन की शाखा हर जिला में खुलनी चाहिए जिससे कि

शहर के बजरंग अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि
आम आदमी से कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी सरकारी कार्यों के लिए पैसा मांगे या धनबल के बल पर भू माफिया शासकीय जमीन कब्जा करें या कोयला माफिया कोयला चोरी करें या खनिज माफिया खनिज चोरी करें एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार और इस देश के संविधान के कानून का कोई उलघन करें यह सारी रिपोर्ट एसीबी में की जावे और उसका फैसला वह 15 दिन के अंदर कर देवे और दोषी व्यक्ति को सजा मिल सके।
पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कहीं भ्रष्टाचार है तो वह है रायगढ़ जिला, यहां हर कदम पर भरष्टाचार और घूसखोरी की बदौलत तमाम तरह के गलत और अवैध कार्य हो रहे हैं। जिले में भू माफिया राज अंदर तक हावी है। राजस्व विभाग में मनमानी भ्रष्टाचार और घूसखोरी की वजह से आम आदमी किसान काश्तकार के काम बिना चढ़ावा के नहीं होते। किसी भी सरकारी जमीन पर भू माफिया आसानी के कब्जा कर टुकड़ों में सेटिंग कर बेज दे रहा है। सरकारी दफ्तर जो सीधे आम जनता से जुड़े हैं भ्रष्टाचार और घूसखोरी की जड़ पर प्रहार करना नितांत आवश्यक है। एंटी करप्शन की शाखा हर जिला मुख्यालय में खुलनी चाहिए। इसके अलावा माइनिंग विभाग की अनदेखी की वजह से जगह जगह अवैध उत्खनन कर जमीन और पहाड़ों को खोखला कर रहे है। जिसका खामियाजा यह होता है कि ऐसे लोग जल जंगल जमीन किसी को नहीं छोड़ रहे है उनकी वजह से पर्यावरण को भी भारी क्षति हो रही है। एसीबी की शाखा जिला स्तर पर होने से ऐसे लोगों खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी । आदमी डायरेक्ट घूसखोर अधिकारी कर्मचारी की शिकायत कर उनको रंगे हाथ पकडवा सकेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close