
पुसौर के बोरोडीपा चौक में युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन … इस कारण कर रहे प्रदर्शन …कर रहे ये मांग …. पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
युवा कांग्रेस का आज पुसौर में धरना प्रदर्शन ओवर लोड भारी वाहन का परिचालन बंद करने की मांग, ओवर लोड भारी वाहन के अनियंत्रित परिचालन से बढ़ रहा प्रदुषण आम जन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त, युवा कांग्रेस का पुसौर के बोरोडिपा चौक में प्रदर्शन आरंभ
युवा कांग्रेस ने पुसौर के बोरोडिपा चौक में धरना प्रदर्शन कर ओवर लोड भारी वाहन बंद करने की मांग की जा रही है। उनकी मांग है कि ओवरलोड भारी वाहनों का परिचालन बंद किया जाए, क्योंकि इन वाहनों के अनियंत्रित परिचालन से प्रदूषण बढ़ रहा है, जो आम जन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपील की।