पुराने अंदाज में ही नजर आ रहे राज्य मंत्री गुलाब कमरो…मेला में घूम कर लोगो से मिले…चौराहे के ढाबे में पी ली चाय…गुरुद्वारा में मत्था टेका…हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना….
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो विधायक बनने के बाद भी उनमें तनिक भर भी बदलाव नही आया। आज पुराने अंदाज में ही वह जहां मेले में घूम-घूम कर लोगो से मुलाकात कर खरीदी भी की, वहीं अपने चिरपरिचित अंदाज में एक ढाबे में अपने समर्थकों के साथ जा कर चाय भी पी।

आज मंगलवार को गुरुनानक जी की 550 वीं जयंती के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़ स्थित गुरुसिंह सभा मे पहुँच कर मत्था टेका व लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिरौली में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में गुलाब कमरो में पूजा अर्चना कर प्रदेश व क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली, उन्नति, प्रगति व हरियाली की कामना की साथ ही सिरौली में तीन दिनों तक चलने वाले मेले में विधायक ने घूम-घूम के मेला का आनन्द लिया। लोगो से मुलाकात करने के साथ खरीदी भी की।

इसके बाद सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो पहले की भांति आज भी अपने पुराने अंदाज में चैनपुर स्थित चन्दन ढाबा में चाय की चुस्की लेते हुए और वहां के निवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्या से अवगत होते हुए नजर आए।

” गुलाब कमरो कहते हैं मैं एक गरीब किसान का बेटा हूँ। संघर्ष कर जनता के बदौलत इस मुकाम में सभी के आशीर्वाद से पहुंचा हूँ। पद का क्या है वह आते-जाते रहते हैं। लेकिन अपनो का साथ हमेशा का है। ”