कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में एक नवनीत तिवारी की तलाश में घर पहुंची एसीबी की टीम …. परिवार के सदस्य हुए गायब ….. एसीबी ने चस्पा की नोटिस ….. कहा एसीबी से
शमशाद अहमद/-
रायगढ़ । आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बंदे अली फातमी नगर स्थित नवनीत तिवारी के घर पहुंची किंतु टीम के पहुंचने से पहले नवनीत तिवारी का परिवार घर को लॉक गायब हो गया। सुबह जब एसीबी की टीम पूरे दल बल के साथ नवनीत तिवारी के घर पहुंची किंतु घर लॉक होने की वजह से वापस लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार कोयला घोटाले की आरोपियों में से एक मुख्य सरगना नवनीत तिवारी भी है जिसकी तलाश एसीबी की टीम लंबे समय से कर रही है किंतु वह एसीबी के हाथ नहीं आ रहा है बताया जा रहा है आज एसीबी सर्च वारंट लेकर घर पहुंची थी किंतु नवनीत तिवारी का परिवार उससे पहले गायब हो गया। तत्पश्चात एसीबी ने एक नोटिस चस्पा कर दिया है जिसमे सील से बिना छेड़छाड़ किए एसीबी के दफ्तर में संपर्क करने कहा गया है।
कोयला घोटाले से संबंधित नवनीत तिवारी एक मुख्य है और ये लंबे समय से फरार चल रहे हैं आज एसीबी सर्च वारंट लेकर पहुंची लेकिन फिर से खाली हाथ लौटना पड़ा।