
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में 43 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण … इन्होंने कहा छात्राओं की प्रगति ..पढ़े पूरी खबर
पुसौर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बड़े भंडार, पुसौर में छत्तीसगढ़ शासन की नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 43 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य एस.एल. सिदार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि, शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष पंचानन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में शासन की इस योजना की प्रशंसा की और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने बताया कि इस योजना से छात्राओं के बीच शिक्षा का महत्व बढ़ा है और उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है।
समारोह में उपसरपंच माध्यमिक शाला के अध्यक्ष यशवंत प्रधान, जनप्रतिनिधि हिंद किशोर प्रधान, चैतन्य सारथी, दीनबंधु सिदार, युधिष्ठर गुप्ता, श्रीमती सीता साव, उदयराम बरेठ, बनवारी पटेल, मोहन खूँटे सहित बच्चों के पालक भी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधि हिंद किशोर प्रधान ने बच्चों को नियमित और समय पर विद्यालय आने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार पटेल, वृंदावन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार चौहान, के.सी. गुप्ता, लता कोमरे, अरुण प्रभा मिरी, के. चौहान, अनिल कुमार ओगरे, लोकेन्द्र डनसेना, सुशांत मिश्रा, नीरज सिंह, रविंद्र टण्डन, घनश्याम, नंदिनी, तरनुम फातमा, शबीना खान, डिलेशवरी, दुर्गा खूँटे का सराहनीय योगदान रहा।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा इस योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति में सहायता मिलेगी।