27 वां ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव का आयोजन ….शनिवार की संध्या श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूलोत्सव का होगा शुभारंभ …पढ़े पूरी खबर क्या होगा खास
रायगढ़ । शहर के संजय कांप्लेक्स स्थित श्याम बगीची परिसर में श्री श्याम मंडल के द्वारा विगत 26 वर्षों श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक ढंग से लगातार आयोजित किया जा रहा है। श्याम मंडल द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव पूरे प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में ख्याति प्राप्त आयोजन है।
पांच दिवसीय आयोजन में लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दूर दराज से पहुंचकर पूजा अर्चना और दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्याम मंडल समिति के द्वारा इस धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी 24 अगस्त से 28 अगस्त तक पांच दिवसीय 27 वीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव का आयोजन श्री श्याम मंडल समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
श्याम बगीची परिसर में 15000 स्क्वायर फीट से अधिक का विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है जहां देश के नामचिन कलाकारों की मेहनत से इस बार भी स्वचालित झांकियां जिसके अंतर्गत श्याम मंदिर परिसर में तीन झांकियां लड्डू गोपाल राधा कृष्ण बांके बिहारी की लगाई जा रही है।
आयोजन को देखते हुए श्रम श्री श्याम मंदिर परिसर में भव्य पंडाल को मनभावन तरीके से सजाया जा रहा है। साथ ही विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में भगवान श्री गणेश कान्हा दही बिलोवन, कालिया मर्दन, गीता उपदेश, सुदर्शन चक्र, श्री कृष्ण जन्म सहित अनेक मनभावन स्वचालित झांकियां तैयार की गई हैं। इसी तरह विशेष आकर्षण भगवान राम जी राधा कृष्ण, श्री कृष्ण महाराज भोला बने मदारी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी खूबसूरती श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर देगी। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत व परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन विभाग से सकारात्मक सहयोग मिलने की बात कही गई है।
कल शनिवार की शाम 5:00 बजे श्याम बगीची परिसर में जन्माष्टमी झूला महोत्सव का शुभारंभ चैतन्य अग्नि शिखा महाराज के कार्यक्रमों से होगा और 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की को अर्धरात्रि में ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार फूलों में इत्र की बारिश कर उनको मक्खन मिश्री व अनेक मिष्ठान का श्रद्धा से भोग अर्पित कर पूजा अर्चन अर्चना कर महा आरती शंख ध्वनि व पवित्र मंत्र श्री राधे के जय घोष से मनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए झांकियां की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहेगा इस आयोजन को भव्यता देने में श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंधरा सचिव सुनील अग्रवाल वकील उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र बेरीवाल सहसचिव विजय बंसल कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत, आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सांवरिया कमल अग्रवाल ललित गोंदिया महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेंद्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवा,ल सुनील बंसल सहित सभी सदस्य गण कार्यक्रम को भव्यता देने में जुटे हुए हैं।