बड़ी खबर::कांग्रेस की कार्रवाही::5 पार्षदों ने गद्दारी की…पार्टी ने केवल 3 पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखाया..शिवपुर-चरचा नपा घटनाक्रम..
अनूप बड़ेरिया
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने शिवपुर-चरचा में अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस की नपा अध्यक्ष लालमुनि यादव के पद से पृथक होने के बाद 3 पार्षदों प्रदीप तिवारी वार्ड 15, लाल मोहम्मद वार्ड 10 और सन्तोषी एक्का वार्ड 04 को पार्टी से बाहर कर दिया है। जिसमें पार्षद प्रदीप तिवारी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं ।
उल्लेखनीय है कि 15 पार्षदों वाली इस नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के कुल आठ भारतीय जनता पार्टी के पांच और निर्दलीय दो पार्षद रहे। भाजपा के नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा विश्वास प्रस्ताव लाने के बाद कांग्रेस को 15 में से महज तीन वोट ही मिले। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस के आठ में से पांच पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी के साथ गद्दारी की है। लेकिन कांग्रेस ने फिलहाल केवल तीन पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लालमुनि यादव के द्वारा लिखित शिकायत के बाद फिलहाल इन तीन पार्षदों को पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी की जांच के बाद क्रॉस वोटिंग करने वाले बाकी पार्षदों और कई कांग्रेसियों पर भी गाज गिर सकती है।