लखपति दीदी सम्मान …..प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण….रायगढ़ में बिहान योजना से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं वार्षिक आय 60 हजार से ऊपर
रायगढ़।
गत दिवस प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के कार्यक्रम का आयोजन जलगांव महाराष्ट्र में किया गया जिसका लाइव प्रसारण रायगढ़ जिले के रायगढ़ ब्लॉक के बिहान द्वारा गठित सभी 4 क्लस्टर और ग्राम संगठन में किया गया जिसमे 2500 से भी ज्यादा महिलाओं ने प्रोजेक्टर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से उनके लाइव प्रसारण को देखा लखपति दीदी पहल के अंतर्गत केडर महिलाओं और जो महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ गई हैं या आने वाली हैं उनको प्रमाण पत्र संकुल स्तरीय संगठन के माध्यम से दिया गया लखपति दीदी पहल के अंतर्गत बिहान योजना की ऐसे ग्रामीण महिलाएं जो समूह से जुड़ी हैं और जिनका परिवार की वार्षिक आय 60000 से उप्पर हैं उसको इस श्रेणी में रखा गया हैं।
रायगढ़ ब्लॉक में माननीय प्रधानमंत्री जी की फ्लेगशिप योजना लखपति पहल के तहत दीदी लोगो की प्रति तिमाही आजीविका रजिस्टर की एंट्री की जा रही हैं और उनके आय का ब्यौरा डिजिटल रजिस्टर के माध्यम से रखा जाता हैं एंट्री हेतु लखपति CRP का चयन हर ग्राम पंचायत में किया गया हैं जिस दीदी की आय कम हैं उनका दूसरे विभाग से अभिसरण करके या उनको प्रशिक्षण दिलाकर उनके आय में वृद्धि करने सहयोग किया जा रहा हैं रायगढ़ जनपद में सभी 4 संकुल स्तरीय संगठन में पदाधिकारी दीदी द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण लखपति पहल की दीदियों को किया जा रहा हैं।
25 अगस्त को सभी सीएलएफ में प्रधानमंत्री जी के जलगांव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया इसमें सभी सीएलएफ के पदाधिकारी,जनपद पंचायत रायगढ़ के स्टॉफ,प्रदान संस्था,पीआरपीके मौजूद रहें।