शहर में जन्माष्टमी पर्व की धूम, स्टेशन चौक, रामनिवास टॉकीज … सहित जगह-जगह भंडारे का आयोजन …..शहरवासी दिल खोलकर श्रद्धालुओं की कर रहे सेवा… भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
रायगढ़।
शहर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है। विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण हो रहा है। रामनिवास टॉकीज चौक, गौरी शंकर मंदिर मार्ग, स्टेशन चौक में पोस्ट ऑफिस के सामने स्टेशन चौक युवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
विशाल भंडारा और श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण
स्टेशन चौक के निवासी गोपाल अग्रवाल परिवार ने अपनी माता स्वर्गीय बिन्नी देवी की स्मृति में खिचड़ी प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया। उनके परिवार ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया।
गौरी शंकर मंदिर और श्याम बगीची में भीड़ का उमड़ना
गौरी शंकर मंदिर और श्याम बगीची इस पर्व के विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्याम बगीची में स्वचालित झांकियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया। श्याम मंडल समिति द्वारा आयोजित इन विशाल स्वचालित झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
युवा समिति की अगुवाई में भंडारा वितरण
स्टेशन चौक में युवा समिति के कुलदीप नरसिंह के नेतृत्व में एक और विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें सतपाल घोरे, नारायण घोरे, अखिलेश नर्सिंग, मनवा भगत, चंदन टांक, गणेश घोरे, राजू पांचाल, सफल मैती सहित अनेक युवा भंडारा वितरण में सक्रिय रहे।
शहर के गौरी शंकर मंदिर चौक इतवारी बाजार मार्ग राम निवास टॉकीज चौक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जहां हजारों श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर पूरे शहर में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।