
जिला कांग्रेस शहर ने मोदी सरकार द्वारा एक देश 5 वैक्सीन के दाम के विरोध में रायगढ़ सांसद के बंगले में लगाया गुलाब का फूल*
रायगढ़-/-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक देश वैक्सीन के 5 दाम के विरोध में रायगढ़ सांसद के बंगले में गुलाब फूल लगाकर विरोध किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विरोध करते हुए कहा कि अंधकार में डूबे हुए केंद्रीय सत्ता की तो हम याद दिलाना चाहते हैं की किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने पोलियो के खिलाफ जंग जीती अगर उस समय भी अलग-अलग वर्ग के लोगों को पोलियो के वैक्सीन अलग-अलग दाम होते तो आज शायद बड़ी माता और पोलियो जैसी बीमारियों के देश से उन्मूलन का काम कभी संभव नहीं हो पाता
18 वर्ष के अधिक युवा वर्ग को लगने वाले वैक्सीन एक देश और वैक्सीन के 5 दाम जो मोदी सरकार ने तय किये है निम्न है
को वैक्सीन मोदी सरकार 150 ₹ राज्य सरकार 600 ₹ प्राइवेट 1200
ठीक उसी प्रकार
को सील्ड मोदी सरकार 150 ₹ राज्य सरकार 400 ₹ एवम प्राइवेट 600 ₹ के दाम स्वीकार नहीं है यह पूरी तरह से सरासर लूट है इसे यह आपदा में अवसर भी नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है यह जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है हम इसीलिए भाजपा के सांसद विधायक और पार्टी के बड़े नेता को गुलाब फूल देकर विरोध कर रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को पता चले भाजपा पार्टी की करनी और कथनी में कितना फर्क है
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव,उपेन्द्र सिंह,राकेश पाण्डेय,ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार,अमृत काटजू,वसीम खान,सोनू पुरोहित आदि उपस्तिथ थे