♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पैर में दर्द होने पर मरीज को हॉस्पिटल में कराया भर्ती…हुई मौत..परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप..कार्रवाई की मांग…

लालदास महंत(कल्ला)
कोरिया जिले की पटना निवासी बबिता ग्वाले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिला कलेक्टर को आवदेन देते आवेदिका बबीता ग्वाले पति संदीप ग्वाले निवास पाण्डवपारा थाना पटना ने बताया कि वह अपनी माता तारा बाई पति हीरालाल निवास ग्राम टेंगनी को पैर में अत्यधिक दर्द होने पर 8 अगस्त 24 को और आवेदिका अपने माता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना ईलाज के लिए अपने भाई की पत्नी संगीता पति संदीप ग्वाले के साथ  दिन में करीब 10 बजे पहुंची और उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में कोई चिकित्सक नहीं थे। करीब 10.30- 11.00 बजे के आस पास महिला चिकित्सक स्वेता तिवारी हास्पीटल पहुंची, तब आवेदिका के द्वारा पर्ची कटवाकर महिला चिकित्सक को दिखायी। तब उनके द्वारा कुछ दवाई बाहर से और एक इंजेक्शन बाहर एवं एक इंजेक्सन अस्पताल से लगवाने को लिखी जिससे मेरे पति दवाई लाकर दिए मेरे भाई रवि कुमार के पत्नी संगीता के द्वारा दवाई को डाक्टर मैडम को दिखायी तब चिकित्सक मैडम के निर्देशन में इंजेक्शन नर्स से लगवाए।
इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर में इंजेक्शन जहाँ लगा वहाँ पर सूजन आना चालू हो गया और हम लोग मैडम को जाकर बताए की दीदी इंजेक्शन जगह पर सूजन आ रहा है तो उनके द्वारा कहा गया की मल दो पर मलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ दर्द बढ़ते गया और कई बार जाकर चिकित्सक मैडम को बोलने पर भी वे आकर आवेदिका की माता को नही देखी और घर जाने को बोली तब हास्पीटल में ही आवेदिका पक्ष के द्वारा बर्फ से सेकायी किए जिससे थोडा राहत महसुस होने लगा तब चिकित्सक के सलाह के अनुसार घर ले आये उक्त जगह को देखे तो लाल धब्बा सा था और देखते ही देखते फोडा हो गया आवेदिका डर गयी फिर बडी दीदी ललिता और छोटी बहन रानू को बुलायी उनके बुलाकर 108 को फोन की और बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले गए वहीं ईलाज चला पर आठ नौ बजे दिनांक 09.08.2024 के लगभग मेरी माता का स्वर्गवास हो गया मेरे माता के मृत्यु उपरांत पी०एम० जिला अस्पताल बैकुंठपुर में कराया गया पी०एम०करने वाले चिकित्सक के द्वारा अपने रिपोर्ट में बताया गया की दवाई से इन्फेक्सन होना उल्लेख किया गया। मेरी माता की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में पदस्थ महिला चिकित्सक की लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगवाने से हुआ है। बबिता ग्वाले ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close