♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यात्री ट्रेन की भीषण समस्या को लेकर अनोखा प्रदर्शन …..रेल मंत्री को भेजा 51 किलो कोयला और बताया ये कि…महाराजा चक्रधर सिंह से रेल विभाग सभी यात्री ट्रेन रुकेगी किया था वादा …अब हालात ये है कि

 

रेल विभाग खरबों कमा रहा रायगढ़ से परंतु रेल यात्रियों को रेल से शून्य फायदा

ट्रेन रद्द,प्रदूषित स्टेशन,18 ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं
नई ट्रेनों का परिचालन नही होना और असुविधा युक्त स्टेशन

शमशाद अहमद)-

रायगढ़। विकास के छायाचित्र और इसके नाम पर दिखावा जो छलावा ही है।रायगढ़ जिले अपने सर्वस्व योगदान के मापदंड को पूरा करता है पर यहां के विकास केवल कागजों में ही सीमित होता रहा है और जनता के साथ धोखा इस विकास के नाम पर हमेशा रायगढ़ वासियों के साथ किया गया है।जिसमे रेल विभाग का भी बहुत अहम और बड़ा रोल रहा है।

 


रायगढ़ बचाओ लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,कामरेड शेख कालीमुल्लाह,गजेंद्र सिदार, संतोष यादव(गुड्डा), सिद्धार्थ चौहान, राज तिवारी,चित्रसेन निषाद ,राहुल यादव ,अभिषेक सोनी, अभिषेक पटेल ,शिवम कचवाहा ,स्वर्णीक थवाईत, मुजीब अहमद ,इस्माइल, अक्षत खेडूलकर,सूरज यादव,खिरेंद्र निषाद,विशाल निषाद ,हरिनारायण मिश्र ,जफर अंसारी ,रिसभ मिश्र,चंद्रप्रकाश महिलाने,डी.डी. शुभकर,सुयश ठेठवार और अनिल अग्रवाल चीकू सहित अनेक उपस्थित रायगढ़ वासियों नेआदि रेल मंत्री के लिए 51 किलो कोयला और पत्र जी एम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के नाम पर ज्ञापन को मुख्य स्टेशन मास्टर, रायगढ़ रेलवे स्टेशन को सौंपा जिसमें उल्लेखित किया की रायगढ़ रियासत के तत्कालीन महाराजा चक्रधर सिंह जी ने रेलवे विभाग को रायगढ़ रियासत से आने-जाने की अनुमति इस शर्त पर दी थी की आजीवन यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज निशर्त रायगढ़ स्टेशन पर हो का विगत कई वर्षों से रेल विभाग निरंतर उल्लंघन कर रहा है और अपने इस वादे से दूर है।

कालांतर में 1लाइन से 2 से 4 लाइन पटरी रायगढ़ जिले मुख्यालय से पूरे जिले में आवागमन के लिए बिछ गई और रेल कॉरिडोर की भी स्थापना होकर कोयला लदान निरंतर है।रायगढ़ जिले का स्टेशन खरसिया जंक्शन हो गया,घरघोड़ा, धर्मजयगढ़,लारा एनटीपीसी रेल स्टेशन हो गया साथ में अनेक निजी और रेलवे विभाग के रेल साइडिंग से वाणिज्यिक लदान शुरू करके अरबो रुपए रेल विभाग कमा रहा है।लगभग 50 हजार करोड रुपए के शासकीय,निजी उद्योगों व कोयला खदानों के पूंजी निवेश वाले जिले में रेल से यात्रियों को प्राप्त होने वाले विकास अनदेखा है जबकि रायगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक माह एक से डेढ़ लाख यात्रियों जिसमें रायगढ़, जशपुर,सारंगढ़,सक्ति और सरगुजा जिले के यात्री तो यात्रा करते ही हैं इसके साथ में पूर्ववर्ती उड़ीसा के निवासी भी यात्रा के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन से यात्रा करना पसंद करते हैं।

रायगढ़ जिले से खरबों का व्यापार करने वाले रेल विभाग अपने विकास करने के वायदों से हजारों मील दूर है।यहां से यात्रा करने वाले यात्री रायगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन में सुविधाओं को खोजते हैं जहां गंदगी और कोयले की कालिखों भरपूर इन स्टेशनों पर इन्हें समय गुजारना पड़ता है,18 के लगभग यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज यहां नहीं होता यह वैसे ही है की रायगढ़ से कमाई और यात्रियों के लाभ के लिए यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होना और विकसित रेलवे स्टेशन में रायगढ़ जिले के स्टेशन का नहीं होना सीधे-सीधे धोखा ही है,बीते दशकों में जनता ने यात्री ट्रेनों की स्टॉपेज और रेलवे स्टेशन के विकास की मांग की पर मांगों को अनसुना करने वाला रेल प्रशासन अपने रवैया में बदलाव नहीं ला रहा तो इन सभी बातों से त्रस्त होकर रायगढ़ जिले की जनता ने 51 किलो जिले की कोयला खदानों से एकत्रित उत्कृष्ट कोयला स्टेशन मास्टर रायगढ़ रेल के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजने के लिए सुपुर्द किया।

रायगढ़ बचाओ- लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,कामरेड शेख कालीमुल्लाह,गजेंद्र सिदार, संतोष यादव(गुड्डा), सिद्धार्थ चौहान, राज तिवारी,चित्रसेन निषाद ,राहुल यादव,अभिषेक सोनी, अभिषेक पटेल,शिवम कछवाहा,स्वर्णीक थवाईत, मुजीब अहमद ,इस्माइल, अक्षत खेडूलकर,सूरज यादव,खिरेंद्र निषाद,विशाल निषाद ,हरिनारायण मिश्र ,जफर अंसारी ,रिसभ मिश्र,चंद्रप्रकाश महिलाने,डी.डी. शुभकर,सुयश ठेठवार और अनिल अग्रवाल चीकू सहित अनेक उपस्थित रायगढ़ वासियों ने इस ज्ञापन की प्रति समस्त राज्यसभा-लोकसभा सांसद, सभी विधायकों रायगढ़,जशपुर, सारंगढ़,सक्ति,सरगुजा जिले समस्त राजनीतिक दलों और समस्त प्रशासनिक रूप से उपरोक्त जिले में पदस्थ कलेक्टर को प्रेषित किया और आग्रह किया कि जनहित में यात्रियों के पक्ष में रेल विभाग को चेताए रेल विभाग खाली इन जिलों से कमाई करने में लगा हुआ है और सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहा।इस रवैया से यात्री त्रस्त है।रेलवे विभाग अपने रवैए में बदलाव लाए जनहित में कुछ खर्च करके स्टेशनों को विकसित करने के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सभी यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की घोषणा करने के कार्य करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close