♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्रामीणों ने तीर-धनुष, फरसा से पुलिस पार्टी पर किया हमला..RI, ASI सहित 13 घायल..एक पुलिस कर्मी गम्भीर..रायपुर रेफर…

अनूप बड़ेरिया

सूरजपुर जिला में प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या का मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ है कि उधर सरगुजा जिले के उदयपुर अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दौरान ग्रामीणों के हमले से कुल 13 पुलिस कर्मी  चोटिल हो गए। वहीं 01 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल रायपुर रेफर किया गया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरिहरपुर तहसील उदयपुर मे  17/10/24 कों क़ानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंध कों देखते हुए जिला प्रशासन,पुलिस एवं वन अमला द्वारा ग्राम हरिहरपुर उदयपुर मे सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण किया जा रहा था। इस दौरान आस पास के ग्रामीणों कों शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समझाईस दी जा रही थी, प्रसाशनिक अमला लगातार ग्रामीणों कों क़ानून व्यवस्था कों प्रभावित ना करते हुए बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान ग्रामीण डंडा, फरसा, गुलेल, तीर धनुष लेकर प्रशासनिक अमला का विरोध कर क़ानून व्यवस्था कों अपने हाथो मे लेते हुए पुलिस एवं अन्य सुरक्षा मे लगे जवानों पर अचानक हमला कर दिए, ग्रामीणों के हमले से कुल 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

जिनके नाम (01) रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत (02)निरीक्षक आशा तिर्की (03) निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे (04) उप निरीक्षक सेतराम गही (05)सहायक उप निरीक्षक मंजू रानी जिला बलरामपुर (06) उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया थाना लखनपुर (07) उप निरीक्षक भागवत नायकर पत्थलगांव जिला जशपुर (08) उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज (09) आरक्षक रामनरेश लकड़ा रक्षित केंद्र अम्बिकापुर (10) महिला आरक्षक सरला टोप्पो रक्षित केंद्र अम्बिकापुर (11) पूनम पैकरा थाना अम्बिकापुर (12) आरक्षक शैलेश सिंह (13) आरक्षक भोला राम राजवाड़े घायल हुए हैं। आरक्षक भोला राम राजवाड़े कों गंभीर प्रकृति का चोट होना पाये जाने पर अग्रिम ईलाज हेतु रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया हैं, चोटिल पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों का ईलाज किया जा रहा हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close