♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नगर पंचायत घरघोड़ा को मिली बड़ी सौगात, 98 लाख की लागत से बनेगा मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स ….सांसद राधेश्याम की पहल से नगर में बेहतरीन व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स …

 

छह माह में कार्यकाल में उपलब्धि भरा रहा क्षेत्रवासी और व्यवसाईयों के लिए, सभी कर रहे है प्रशंसा

रायगढ़।
शहर में विकास की सौगात के नीत नए आयाम गढ़े जा रहे है। इसमे अब जनपद तथा नगर पंचायत भी पीछे नही है। जिसमे सांसद राधेश्याम राठिया के सतत प्रयास से घरघोड़ा में सामने आया है। अब घरघोड़ा में महानगरो की तर्ज पर मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात नगरीय निकाय प्रशासन ने दी हैं। इसके लिए शासन ने 97 लाख 47 हजार रुपये भी स्वीकृत की है।
गौरतलब हो कि केंद्र में मोदी सरकार तथा प्रदेश में विष्णु देव की डबल इंजन की सरकार है। विकास कार्यों से लेकर केंद्र की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन होने लगा है। स्थिति यह है कि लंबित पड़े पीएम आवास योजना में लोगों के घरों का सपना पूरा करने की कवायद हो चुकी है। इस बीच लोकसभा निर्वाचन सांसद राधेश्याम राठिया की पहल पर घरघोड़ा नगर में मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात मिली है। इसमें 24 दुकान वह भी लिफ्ट के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही ऊपरी तल में ऑफिस के लिए हाल भी होगा। उक्त मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स नगर के भीतर पुराने नगर पंचायत दफ्तर के स्थान पर बनेगा। देखा जाए तो घरघोड़ा में इस तरह की कोई भी सरकारी परिसर नहीं है। वही नगर वासियों को व्यवसाईयों को मल्टी स्टोरी परिसर की सौगात मिलने पर वे हर्षित है और इसकी प्रशंसा के साथ-साथ भाजपा सांसद राधेश्याम राठिया के प्रति आभार भी जाता रहे हैं।

6 माह के कार्यालय में बड़ी उपलब्धि

वर्तमान में चुनाव के बाद अब तक सांसद का कार्यकाल केवल 6 माह का ही हुआ है। सांसद राधेश्याम राठिया अपने संसदीय कार्यकाल के 6 माह के भीतर घरघोड़ा नगर को मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स देकर राधेश्याम राठिया ने बता दिया कि मूलभूत विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं।

राजस्व के साथ नगर पंचायत की दिशा और दशा में होगी बदलाव

अमुमन ग्रामीण स्तर पर मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात नजर नहीं आती है, हालांकि आकांक्षी जिलों में इस तरह की पायलट प्रोजेक्ट योजना संचालित है। वही उक्त मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स के निर्माण के बाद घरघोड़ा नगर में जहां व्यापार के नये आयाम स्थापित होंगे। घरघोड़ा नगर पंचायत के राजस्व में वृद्धि भी होगी। इसके साथ ही नगर की दिशा तथा दशा में व्यपाक बदलाव विकास तथा विकसित की दिशा में होगी यह कहना गलत नही होगा।

सीएम और डिप्टी सीएम का आभार- राधेश्याम

इस सम्बंध में सासंद राधेश्याम राठिया ने चर्चा में बताया कि वे घरघोड़ा के ही रहने वाले है। इसके साथ पूरे लोकसभा निर्वाचन में विकास तथा गांव को आजीविका मूलक से जोड़कर विकसित किया जाना हमारी प्राथमिकता है। घरघोड़ा में मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की मांग थी इसे मेरे द्वारा शासन स्तर पर चर्चा की गई जिस पर सीएम तथा डिप्टी सीएम ने इसकी स्वीकृति दी है। मैं दोनो के प्रति आभार व्यक्त करता हू।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close