रिमोन के ईलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे.. छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ है::स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल…
अनूप बड़ेरिया
आज छग सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के रायपुर स्थित C2 शंकर नगर निवास पर रिमोन टंडन, उम्र 4 वर्ष, पिता अजय कुमार टंडन, पता ग्राम पोस्ट धुरकोट, तह. डभरा, जिला सक्ती निवासी ने भेंट की।
चिकित्सकों द्वारा रिमोन टंडन GROWTH HURMONE DEFICIENCY की गम्भीर बीमारी पीड़ित होने की जानकारी दी गई। इनका ईलाज लगभग 16 वर्षों तक चलेगा। जिसमें प्रतिवर्ष 1,00,000/- रु. खर्च संभावित है। मरीज का परिवार यह खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद संवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर जिसके चलते ईलाज हेतु छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से प्रतिवर्ष 1,00,000 रू. की स्वीकृति प्रदान की।चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से ईलाज हेतु राशि स्वीकृत करने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रिमोन बेटे के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार इसके इलाज का वह वहन करेगी छत्तीसगढ़ सरकार आप के साथ है।