लेडी आयरन स्व.इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के रूप में प्रसिद्ध इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा देश के प्रति किए गए योगदान को याद किया। सभा में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के दृढ़ नेतृत्व, उनकी नीतियों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,महामंत्री बृजवासी तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह,भूपेंद्र यादव,विनोद शर्मा,सोहन स्वामी एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।