तहसीलदार और बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार, दारू और मुर्गा मांगने का आरोप:: पूर्व विधायक ने किया सोशल मीडिया पर कटाक्ष…
अनूप बड़ेरिया
एक ग्रामीण ने जमीन अतिक्रमण के मामले पर तहसीलदार और उसके बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रुपए के साथ दारू और मुर्गा मांगने का आरोप लगाते हुए एमसीबी कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि तहसील केल्हारी के तहसीलदार साहब करमचन्द जाटवर और रंजीत बाबू दोनो ने मिलकर जुर्माना के नाम पर 15,000 रुपये, बोतल दारु 1 नग और 2 किलो का मुर्गा लिए हैं और 1000 रुपये का जुर्माना की रसीद दिए हैं।
दिए आवेदन के मुताबिक यह है कि बुक नं. 202529 दिनांक 14-05-2024 जुर्माना रसीद दिये गये का रा०प्र०क्र०-202401330700053/1-68 रंजीत सिंह आ० चन्द्रपाल सिंह जाति मोड़ निवासी ग्राम घोडबन्धा पोस्ट व थाना केल्हारी अतिक्रमण अर्थ दण्ड 1000 रुपये किया गया है और चलाये गये प्रकरण का नकल मांगे जाने पर कहा जाता है कि पटवारी से पुनः जुर्माना कराओ । यह है कि बन्दोबस्त क्रमांक 3 प०ह० ३ रा०नि० मनेन्द्रगढ़ तहसील मनेन्द्रगढ़ जिला सरगुजा (म०प्र०) स्थित खसरा नं. 3/3, रकबा 9.90 हे. 1963, 1974 से 1981-82 83,84 85,86,88,89,90,99 वर्ष 2000 तक काबिज कास्त होते आ रहा हूँ। मेरे काबिज जमीन में एक बाहरी व्यक्ति रीवा मप्र निवासी रमेश शर्मा आ० रामप्रसाद शर्मा ने उस जमीन को हड़पने का नियत से विवाद फंसा दिया है।
पीड़ित ने कलेक्टर से जांच कराकर निराकरण करवाकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों का कटाक्ष
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि..
काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में फिर दिखा विष्णु का कुशासन..तहसीलदार से लेकर बाबू तक मुर्गा दारू और पैसे में बिक रहे है। जुर्माना लगाने के नाम पर पैसे और दारू मुर्गा ले रहे है। काल्पनिक सीएम दीदी के क्षेत्र में ये विष्णु का सुशासन नही, कुशासन है..
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक गुलाब कमरों की पोस्ट पर कमेंट किया कि…गजब हो गया अब और क्या बचा इस सरकार में।। शराब बिक्री के लिए ऐप बना रहे लेकिन किसानों कि समस्या के लिए कुछ नहीं।।