![](https://page11news.com/wp-content/uploads/b4be78d9c5d6ecd702b527f6eb9625151698571401161490_original-1-720x405.jpg)
गैर आदिवासियों को सहकारी समिति का बना दिया अध्यक्ष::आदिवासियों के अधिकारों का शोषण::पूर्व MLA गुलाब कमरों ने कहा होगा आंदोलन::कांग्रेस ने आदिवासियों को बनाया था अध्यक्ष..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद के मनोनयन के बाद जहाँ भाजपा नेताओं में असंतोष झलकता नजर आ रहा तो वहीं अब कांग्रेस ने भी इन पदों पर गैर आदिवासी की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है।
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कोरिया व एमसीबी जिले अंतर्गत सभी विकासखंडों में सहकारी समिति अध्यक्षो की नियुक्ति पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद आदिवासी व सरगुजा सम्भाग के हैं। बावजूद इसके आदिवासियों को उनका अधिकार नही मिल पा रहा है। सरगुजा सम्भाग में 5 वी अनुसूची लागू होने के बावजूद इसके नियमो को दरकिनार कर कोरिया एवं एमसीबी जिले में गैर पंजीकृत किसान सदस्य, गैर आदिवासी व्यक्तियों को सहकारी समिति का अध्यक्ष बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा पूर्व की कांग्रेस सरकार में समिति के सभी अध्यक्ष आदिवासी थे, पर भाजपा सरकार में आदिवासियों के अधिकारों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार के आदिवासी विरोधी नीति एवं आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा।