♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऐसा क्या हुआ जब राज्यमंत्री कमरों तलने लगे चना…ठेले पर अपने कार्यकर्ताओं को खुद खिलाया चना…आज भी सादगी कायम है गुलाब कमरों की…

 

 

 

 

 

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो आज भी वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो से मुलाकात करते हैं जैसे विधायक बनने के पूर्व मिला करते थे।
दरअसल इन दिनों जिले में गाँधी विचार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान ग्राम पंचायत रोकड़ा रोड पर एक ठेले पर चना खाने के लिए पहुंचे सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो अपने वाहन से उतर कर स्वंय चना तलने लगे और सभी कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने चना खिलाया।


इसके पूर्व सविप्रा उपाध्यक्ष , राज्यमंत्री व विधायक गुलाब कमरो ग्राम पंचायत घुटरा में आयोजित गांधी विचार यात्रा (पदयात्रा) में शामिल हुए।इस मौके पर ग्रामीणजन काफी संख्या में काफी संख्या में मौजूद रहे।
गाँधी विचार यात्रा में विधायक ने आमजनो, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ को गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों और नगरीय निकायों में गांधी विचार यात्रा (पदयात्रा) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने गांधी विचार यात्रा दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर श्री कमरो ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार को सार्थक करने के लिए सरकार द्वारा किसानों के विकास के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के विकास को प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल किया गया है। देश के आर्थिक विकास का मुख्य आधार खेती है। इसके लिए मवेशी पालन, दुग्ध उत्पादन, फल-सब्जी उत्पादन, प्राकृतिक वर्षा जल का संरक्षण को एनजीजीबी के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, शहरों में वार्ड कार्यालय, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रारंभ किया गया है। श्री कमरो ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को भी याद करते हुए बताया कि विश्व मंच पर महात्मा गांधी जी के आदर्श को स्वीकार किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close