
तेजतर्रार IPS रवि कुर्रे आज कोरिया SP के रूप में करेंगे पदभार ग्रहण…अलग कार्यशैली के लिए है चर्चित…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में आज आईपीएस रवि कुर्रे पदभार ग्रहण करेंगे आईपीएस रवि कुर्रे की छवि एक तेज दरबार आईपीएस के रूप में जानी जाती है। इसके पहले रवि कुर्रे सेनानी 18 बटालियन MCB जिले में पदस्थ रहे हैं। अपनी अलग कार्यशैली के रूप में जाने जाने वाले आईपीएस रवि कुर्रे इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक PTS मैनपाट, गरियाबंद, अंबिकापुर जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर रवि कुर्रे के कोरिया पुलिस कप्तान बनने पर शहर की पुलिसिंग व्यवस्था में और ज्यादा कसावट देखने को मिलेगी, वहीं अपराध और अपराधियों पर नकेल कसेगी।