
सुभाष चौक मार्ग में व्यापारी हुए आक्रोशित, प्रतिष्ठान बंद कर रहे प्रदर्शन दुकानों के बाहर खड़ी ग्राहकों के वाहनों पर चालानी कार्रवाई का मामला,क्या है इनकी मांग पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-//स्थानीय सुभाष चौक मार्ग में आज सुबह स्थित उस वक्त बिगड़ गयी जब यातायात विभाग द्वारा उक्त मार्ग में मौजूद दुकानों के बाहर खड़ी ग्राहकों के वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसका विरोध करते हुए व्यापारियों द्वारा सुभाष चौक मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठानो को बंद करते हुए मार्ग पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।वही व्यापारियों की माने तो जब तलक यातायात विभाग की कार्रवाई बंद नही की जाती है। तब तलक उनका यह विरोध जारी रहेगा। बहरहाल देखना लाजमी होगा कि यातायात सुगमता के मद्देनजर बरती जा रही विभागीय सख्ती जारी रहेगी या फिर व्यापारियों का विरोध व्यवस्था सुधार पर भारी पड़ेगा?
सड़क चौड़ीकरण न होने का परिणाम
गौरतलब हो कि पूर्व में जहां शहर के चहुओर की सड़कों के चौड़ीकरण की कवायद की गई थी। वही सुभाष चौक सहित कुछ -एक मार्ग इस कवायद से पूर्णतया अछूते रह गए थे। वही चौड़ीकरण हुए सड़को का जहा लोगो को लाभ मिल रहा है। वही दूसरी और इस से अछूते रहे सड़को का खामियाजा आज भी लोगो को भुगतना पड़ रहा है।वही इसका दूसरा कारण व्यवस्थित पार्किंग का अभाव भी है। जिस परेशानी का सामना लम्बे समय से शहरवासी करते आ रहे है।