मस्जिद के सौंदर्यीकरणकरण के लिए विधायक ने दिए 5 लाख…फावड़ा चला निर्माण कार्य का स्वयं किया शुभारंभ… विधायक ने कहा सभी धर्मों का करता हूँ आदर व सम्मान…
अनूप बड़ेरिया
शहर के डोमनहिल में रविवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में वॉर्ड क्रमांक 37 बड़ी मस्जिद में 5 लाख की लागत से चेकर टाइल्स, पेवर ब्लाक, एवं शौचालय निर्माण कार्य का विधायक मद से राशि स्वीकृत किया गया था। जिसका आज विधिवत पूजा-पाठ के साथ फावड़ा चलाकर स्वयं विधायक ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक डॉ. विनय के मस्जिद प्रांगण में आगमन पर अन्नू झा, मौलाना अब्दुल मजीद, ददन सिंह, प्रेम शंकर सोनी द्वारा स्वागत किया गया।
विधायक डॉ.विनय ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग लंबे समय से से थी, जिसके अनुरूप इस स्थल पर 5 लाख की लागत से बनने वाले पेवर ब्लाक, चेकर टाइल्स एवं शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को पूरा कराने का उनका प्रयास रहेगा क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। विधायक ने कहा कि वे सभी धर्मों का आदर व सम्मान करते हैं। इस दौरान मकसूद आलम, शमशीर, शंकर झा, इज़हार, प्रभाष राय, शोएब मौजूद रहे।