आईटीआई कर्मचारी – अधिकारी संघ की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक … अहम मुद्दों पर बनी राय और फिर निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में ये हुआ निर्णय … मनोहर राम पटेल अध्यक्ष हुए निर्वाचित ….
रायगढ़। छत्तीसगढ़ आई. टी. आई कर्मचारी अधिकारी संघ रायगढ़ -सारंगढ़ बिलाईगढ़ की संयुक्त बैठक आईटीआई रायगढ़ में रखी गई बैठक के मुख्य अतिथि शेख कलीमुल्लाह संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ विशिष्ट अतिथि गोपाल नायक संरक्षक, संजीव सेठी कार्यकारी अध्यक्ष, विकास तिवारी सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ रायगढ़ साथी कन्हैया पटेल भूतपूर्व प्राचार्य आईटीआई रायगढ़ तथा प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय आईटीआई कर्मचारी संघ उपस्थित रहे।
बैठक के प्रथम चरण में संगठनात्मक चर्चा हुई तथा रायगढ़ सारंगढ़ कर्मचारी अधिकारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में एकजुट होकर सभी समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ.
आमंत्रित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संगठन की महत्ता, एकजुटता को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए अपने अनुभव साझा किये. वक्ताओ ने सभी कर्मचारीयो को आशवस्त किया कि आपके समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ हमेशा उपलब्ध रहेगा.रायगढ़ जिले के विभाजन पश्चात सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले का गठन हुआ. इसलिए बैठक के दूसरे चरण में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नए अध्यक्ष का निर्वाचन की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शेख कलीमुल्लाह संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ को निर्वाचन संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई.
निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया गया. साथी के सी प्रधान द्वारा अध्यक्ष पद के लिए मनोहर राम पटेल का नाम प्रस्तावित किया गया. साथी अनिल डनसेना साथी भोज केसरवानी द्वारा मनोहर राम पटेल के नाम का समर्थन किया .
अध्यक्ष पद के लिए और किसी व्यक्ति का नाम प्रस्तावित नहीं होने के कारण निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनोहर राम पटेल को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का निर्विरोध छ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
मनोहर राम पटेल के सारंगढ़ बिलाईगढ़ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, गोपाल नायक अध्यक्ष संतोष पांडे कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी, सचिव विकास तिवारी, एलबीएस जाटवार तथा .कन्हैया पटेल प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय आईटीआई कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी अधिकारी संघ रायगढ़ के जिला अध्यक्ष अनिल डनसेना संभागीय सचिव योगेश पटेल , प्रचार सचिव भोज केसरवानी वरिष्ठ कर्मचारी देव सिंह नागेश, फागु लाल साहू आदि कर्मचारी नेताओ के नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि मनोहर राम पटेल के निर्वाचन से संगठन और मजबूत होगा वे कर्मचारियों के जायज हित के रक्षा करने में सक्षम होंगे. बैठक में काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्तिथ रहे.कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रितेश शर्मा द्वारा तथा आये हुए अतिथियों का, कर्मचारी, अधिकारी साथियो का आभार अनिल डनसेना द्वारा किया गया.