♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बच्चो के सही देखभाल से राष्ट्र का विकास ::-डीईओ कोरिया..स्कूली बच्चो को शीतलहर से बचाने बांटा गया स्वेटर, मोजे और जूते

 

कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार जनसमुदाय के सहयोग से स्कूली बच्चों को वर्तमान समय में शीतलहर से बचाने हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया जाना है ताकि बच्चो को जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड से होने वाली बीमारी हाइपो थर्मिया से बचाया जा सके और विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति अच्छी बनी रहे ज्ञात हो कि हाइपो थर्मिया होने के पश्चात अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ता है और समय पर इलाज न मिले तो स्थिति गंभीर हो सकती है और वर्तमान समय से बच्चो को ठंड से सबसे अधिक खतरा रहता है
अतः कलेक्टर कोरिया के निर्देशन में
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है
इसी क्रम में जनसमुदाय, शिक्षकों और जिला शिक्षा कार्यालय कोरिया के सहयोग से दिनांक 16.12.2024 को प्राथमिक शाला जगदीशपुर, और प्राथमिक शाला सीतापुर में स्कूली बच्चों को स्वेटर, मोजे और जूतों का वितरण अपर कलेक्टर कोरिया मैडम अंकिता सोम , जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी रवि शंकर वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया और न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अंकिता सोम द्वारा कहा गया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इन बच्चो का लालन पोषण हमे माता पिता की तरह करना है बच्चे स्वस्थ तो देश स्वस्थ
इसके बाद अपर कलेक्टर मैडम के द्वारा कुछ विद्यालयों में अपने स्वय के व्यय पर न्योता भोजन कराने की बात कही
अगले उदबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चो को खुश देखकर मैं बहुत खुश हूं यदि हम बच्चो को थोड़ी भी खुशी दे पाएं तो अपने को धन्य समझना चाहिए क्योंकि बच्चे उस व्यक्ति को अजीवन याद रखते है जो उसके लिए थोड़ा भी किया है
जिस तरह एक पौधे को पानी, खाद देखभाल करके एक बेहतरीन वृक्ष बना सकते है वैसे ही बच्चो को अच्छे देखभाल , शिक्षा से देश को एक बेहतर नागरिक दे सकते है
बच्चो में विकसित होने की क्षमता होती है बस जरूरत है सही देखभाल की
इस कार्यक्रम के अवसर पर
कोरिया की अपर कलेक्टर अंकिता सोम, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी रवि शंकर वर्मा,जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी ,सीएसी मो नय्यर अंसारी संस्था स्थाफ से अजय शैलू,विजय मिंज, प्रधान पाठक संध्या सिंह, उंजियाला कुजूर,रवि प्रकाश मिश्रा,राधे राम कुर्रे,अनुप विल्सन मिंज, दिलभरु रजवाड़े,अर्चना रजवाड़े,कविता साहू,अनिता कुजूर ,स्वय सहायता समूह संचालक रामावतार रजवाड़े, सहित शिक्षक शिक्षिकाए और एसएमसी सदस्य , समूह सदस्य,और ग्रामवासी उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close