
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ बोला हल्ला ….. इन मुद्दों को लेकर सरकार को चेताया कहा समस्याओं का करे समाधान …..बढ़ते अपराध और नशे का फलता फूलता कारोबार ….स्थानीय मुद्दों को किया शामिल और कहा इन पर क्यों नहीं होती कार्रवाई
रायगढ़।
युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश सहित जिले में अपराधों के बढ़ते ग्राफ, नशे का बढ़ता कारोबार सहित सरकार की वादाखिलाफी के साथ प्रदेश अव्यवस्थाओं एवं स्थानीय मुद्दों से परेशानजनता की समस्याओं को लेकर हल्ला बोला। युवा कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बाइक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया की भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों के साथ हो रही वादाखिलाफी,बढ़ते अपराध, कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर झूठे एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। भाजपा की सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी की जा रही है। अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे है अपराधिक घटनाओं की वजह से जनता परेशान है। नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। प्रदेश के शिक्षित युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है।
उद्योगों में स्थानीय युवाओं नौकरी देना तो दूर नौकरी मांगने पर मारपीट तक की जा रही है। चारो तरफ अव्यवस्थाओं से रायगढ़ जिला घिरा हुआ है। जिले का वातावरण बहुत ही ज्यादा प्रदूषित हो चुका है। जनता प्रदूषण से परेशान है। इसकी वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से आम जनता परेशान है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया है कि शहर के अनेकों मार्ग गड्ढे और धूल से भरे पड़े है रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग बेहद खस्ताहाल है कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे हैं जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
अनियंत्रित और ओवर लोड वाहनों की अत्यधिक आवाजाही से आम जनता उड़ते धूल गुबार से परेशान है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा की इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा की मंदिर ट्रस्टों की रखरखाव के लिए पंडितों को दान दी गई भूमि की धान की खरीदी नहीं हो रही है। इसे तत्काल सुचारू आरंभ किया जाना चाहिए। प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है उन पर अपराधिक मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। स्थानीय उद्योगों में श्रमिक सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा की उद्योगों में आए दिन हादसों में श्रमिकों की जान जा रही है ऐसे उद्योगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हो रही है। उक्त तमाम मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का कलेक्टर घेराव किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के सभी नेता सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।