♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इनोवा कार से हो रही थी गांजा तस्करी….. 151 किलो गांजा और इनोवा कार जप्त…. कार किसी युवा नेता के होने की चर्चा …पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी

 

सारंगढ़।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ जिले की पुलिस ने ओडिशा से लक्जरी कार में गांजा तस्करी करते पकड़ा है। जिले की डोंगरी पाली पुलिस ने इनोवा कार से 151 किलो गांजा जब्त किया है। इनोवा वाहन सरायपाली के किसी नेता की बताई जा रही है। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी वाहन छोड़ भाग गए। पुलिस ने इनोवा वाहन समेत गांजा जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की डोंगरीपाली सीमा से गांजे की तस्करी की जा रही थी । डोंगरीपाली पुलिस की मुस्तैदी और घेराबंदी देखकर गांजा तस्कर गांजा और वाहन छोड़कर मौके से फरार होने मे कामयाब जरूर हो गये। वही वाहन का रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नशीली पदार्थ तस्करी में जब्त इनोवा वाहन महासमुंद जिले के आरटीओ का है और अंकित नंद के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी के ना रुकने पर उसका पीछा करने के दौरान गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर जंगल में फरार हो गया l गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमेँ 6 बोरी में कुल 151 किग्रा गांजा रखा पाया गया जिस पर उक्त गांजा और इन्नोवा क्रिस्टा वाहन सी जी 06 जी वी 8111 को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 20 b एन डी पी एस कायम कर विवेचना की जा रही हैl इस बड़ी मात्रा में जप्त गांजा की कीमत 30 लाख रूपये बताई जा रही है तथा इस अवैध तस्करी मे शामिल ईनोवा वाहन की कीमत 12 लाख रूपये आंकी गई है।

इस संबंध में डोंगरीपाली पुलिस के थाना प्रभारी अजीत बेग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीवी 8111 में सवार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कोदोपाली उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। सूचना पर मौका स्थल ग्राम झाल बाजार तिरहा के पास पंहुचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति एक सफेद रंग के इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीवी 8111 कोदोपाली, उड़ीसा, की ओर से आया जिसे ग्राम झाल बाजार तिरहा के पास घेराबंदी कर रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया जो इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीवी 8111 का चालक झाल बेरियर को ठोकर मारते हुये वाहन को तेजी एवं बल पूर्वक अपनी गाड़ी को झाल से होते कालाखूंटा की ओर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा हर संभव प्रयास से दौड़ाया गया दौड़ाने दौरान वाहन चालक अपने वाहन को अचानक मोड़ कर झाल बस्ती होते झाल जंगल कि ओर भागने लगा जो उबड़ खाबड़ जंगली रास्ता होने से अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर जंगल रास्ते में वाहन छोड़कर जंगल की ओर अंधेरे में भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमेँ 6 बोरी में कुल 151 किग्रा गांजा रखा पाया गया जिस पर उक्त गांजा और इन्नोवा क्रिस्टा वाहन सी जी 06 जी वी 8111 को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी एनडीपीएस कायम कर विवेचना की जा रही हैl

बताया जा रहा है की इनोवा लक्जरी कार किसी युवा नेता की बताई जा रही है। पुलिस इनोवा कार मालिक की तलाश में जुट गई है। कार मालिक के पता चलने पर पुलिस को नशीले पदार्थ की तस्करी के बड़े रैकेट के भंडाफोड़ की उम्मीद है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close