मनरेगा व RTI जैसी सौगात देने वाले प्रधानमंत्री मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि..
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि l
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात में निधन के बाद शुक्रवार को कोरिया जिले बैकुंठपुर के कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी देते हुए याद किया l इस दौरान कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। देश को RTI और मनरेगा जैसे कानून की सौगात देने वाले डॉ मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब था। पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला ने कहा डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में विश्व व्यापी पहचान बनाई l जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने हर दल के व्यक्ति से संपर्क रखा,सहज उपलब्ध रहे l इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं l सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं l पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने आज अपना एक संरक्षण और मार्गदर्शन को दिया l उनके जैसा व्यवहार वाला नेता मिलना मुश्किल है l वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद ने कहा कि साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठ अर्थशास्त्री बने l उन्होंने वित्त मंत्री समेत विभिन्न पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक गहरी छाप छोड़ी l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि वह विरोधियों के द्वारा अनुच्छेद और व्यक्तिगत हमले के बावजूद देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दुढ रहे l हम कांग्रेसी अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल हैं l इस अवसर पर बृजवासी तिवारी,बिहारी लाल राजवाड़े,नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव,अनिल जायसवाल,चंद्र प्रकाश राजवाड़े,विकास श्रीवास्तव,भूपेंद्र यादव,रवि शंकर राजवाड़े,संगीता राजवाड़े,लक्ष्मी सिंह,सनज्योति मरकाम,सौरभ गुप्ता,संतोष गोयन,धीरज सिंह,मोनू माझी,मनीष सिंह,दिल बंधु यादव, रियाजुद्दीन,अंकित गुप्ता लवी,सुहेल, चिंटू खान,विजय चक्रधारी,हीरालाल साहू,सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे l