राहुल महामिया ने किया वार्ड नंबर 19 से दावेदारी …. कहा मौका मिलता है तो वार्ड वासियों को नहीं पड़ेगा कहीं जाना ….आपके द्वार पर ही हर समस्या का समाधान
रायगढ़। नगरीय निकाय की चुनावी रण में एक के बाद के युवाओं का नाम समाने आ रहा है जो शहर सरकार में शामिल होकर जनता की सेवा में समर्पित होना चाहते हैं। इसी क्रम में शहर के वार्ड नंबर 19 से राहुल महामिया पार्टी से टिकट की मांग करेंगे। उनका कहना है की यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगा । जनता को किसी भी काम के लिए पार्षद या निगम के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी हर समस्या का समाधान करने प्रतिबद्ध रहूंगा।
आरक्षण के बाद कई चुनावी समीकरण बदले हैं ऐसे में वार्ड नंबर 19 से एक ऐसे सशक्त युवा राहुल महामिया भाजपा से अपनी दावेदारी पार्टी के समक्ष रखेंगे। राहुल ने कहा कि उनकी रणनीति ऐसी होगी कि यदि वे चुनकर आते हैं तो वार्ड के किसी भी नागरिक को पार्षद के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वो स्वयं वार्डवासी के घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। वार्ड की समस्या के लिए वार्ड वासियों को पार्षद और निगम की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे हमेशा वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। राहुल महमिया वार्ड नम्बर 19 के लोकप्रिय सरल, सहज, सहयोगात्मक व्यक्तित्व के छवि वाले हैं। वे सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। वार्डो की आरक्षण के बाद वार्ड क्रमांक 19 सामान्य सीट हो गई है ऐसे में इस वार्ड से युवा हस्ताक्षर के तौर पर राहुल महामिया का नाम सामने आ रहा है। राहुल विधान सभा चुनाव के दौरान रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है आसान नगरीय निकाय चुनाव में वे वार्ड नंबर 19 से भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करेंगे। इस वार्ड से राहुल का नाम सामने से राजनीतिक गलियारों में खलबली भी मचने लगी है।