KJPL क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ… सत्तीपारा विजयी.. पार्षद रीमा जायसवाल ने..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से सटा हुआ जूना पारा में KJPL जुनापारा केनापारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ मुख्य अथिति पार्षद रीमा जायसवाल,एवं विशिष्ट अथिति,उपसरपंच रमेश ठाकुर,के द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता सतेंद्र राजवाड़े,परशुराम राजवाड़े (पटेल ) रामकुमार विश्वकर्मा उर्फ गुल्लू,युवा भाजपा नेता प्रदीप राजवाड़े,भाजपा नेता अशोक जायसवाल उर्फ गुड्डा, युवा भाजपा नेता दिलीप राजवाड़े, युवा नेता लल्ला यादव,हरबंस राजवाड़े,राकेश भाई,नन्द राजवाड़े के गरिमामय उपस्तिथि मे मैच का शुभारंम हुवा कंचनपुर व सतीपारा के बीच खेला गया जिसमें सतिपारा टीम विजयी रही l