♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जननायक रामकुमार की जयंती शताब्दी समारोह 1 जनवरी को ….धूप पुष्पांजलि और सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर करेंगे श्रद्धा-सुमन अर्पित… इसलिए कहलाए जननायक

 

रायगढ़। जननायक रामकुमार अग्रवाल की जयंती शताब्दी समारोह का आयोजन 1 जनवरी को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से धूप-दीप पुष्पांजलिअर्पित कर किया जायेगा। तदोपरांत सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
1जनवरी 2025 को जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से किया जाएगा। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव वासुदेव शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की काफी वृहद तैयारी थी किंतु देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर घोषित राजकीय शोक घोषित होने के कारण शेष सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे जो जननायक रामकुमार अग्रवाल के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
जननायक रामकुमार अग्रवाल का जीवन रोजगार देने,समाजसेवा,शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण अविस्मरणीय रहा है। जननायक रामकुमार अग्रवाल ने अपने समय में कई उल्लेखनीय कई महत्वपूर्ण पहल किया था । समाज के पिछड़े और शोषित वर्गों के लिए उन्होंने हमेशा अपनी आवाज उठाई। वे हर समय कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करने में सक्रिय रहे। उनका कार्यक्षेत्र ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक फैला हुआ था,जहां उन्होंने सामाजिक समानता और न्याय के लिए संघर्ष किया। रामकुमार अग्रवाल का राजनीतिक जीवन भी अत्यधिक समर्पण और संघर्ष से भरा हुआ था। उन्होंने हमेशा लोकतंत्र की मजबूती और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी। उनकी नीति और विचारधारा ने उन्हें एक व्यापक जनप्रिय नेता बना दिया था।
जननायक रामकुमार अग्रवाल के जीवन के आदर्श और संघर्षों को याद करते हुए उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।उनकी विचारधारा, संघर्ष और कार्यों को आने वाली पीढ़ियाँ भी हमेशा याद रखेंगी और वे जनहित के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close