
कोरिया पुलिस की अभिनव पहल::कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की के साथ दें रहे सायबर फ्रॉड से बचने की जानकारी..गांव-गांव जा कर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस इन दिनों अपनी अभिनव पहल की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल पुलिस कप्तान रवि कुमार कुर्रे ने 27 दिसम्बर को सायबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए ‘साइबर रथ’ को थाना बैकुंठपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

प्रभारी ASI इंद्रजीत सिंह ने बताया कि
साइबर रथ एक चलती-फिरती जागरूकता अभियान का प्रतीक है। यह वाहन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से लोगों को डिजिटल ठगी, बैंक धोखाधड़ी, फिशिंग, और अन्य साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। रथ में ऑडियो-विजुअल सामग्री और विशेषज्ञ टीम की व्यवस्था की गई है जो सरल और सुलभ भाषा में जानकारी उपलब्ध करा रही है।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने कहा, “आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इन अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। हमारा उद्देश्य है कि जिले का हर नागरिक साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहे और सुरक्षित डिजिटल जीवन जी सके।”