
यूपीएसपी परीक्षा का सफर तय करने के बाद वैभव जिंदल पहुंचे अपने स्कूल जहां से सीखा क्या होता है अनुशासन ….और छात्रों को दिया अहम टिप्स … इन्होंने कहा कराया गर्व का एहसास
रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाम संस्कार पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र वैभव जिंदल यूपीएसपी परीक्षा पास कर इंडियन फॉरेन सर्विस में चयनित होकर पहली बार अपने बचपन की यादें संजोने संस्कार स्कूल पहुंचे थे, संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि कांसाबेल के युवा एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रावास के विद्यार्थी रहे वैभव जिंदल स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा एवं एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन से आशीर्वाद लेने तथा सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए पहुंचे थे, वैभव का स्वागत करते हुए संपूर्ण स्कूल के शिक्षक एवं स्टाफ गौरवान्वित थे। वैभव का बुके से सम्मान कर उनके बारे में बताया गया आभार प्रदर्शन सीपी देवांगन द्वारा किया गया, अंत में स्कूल की ओर से प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में विद्यार्थियों ने बहुत सारे सवाल किए। जो कैरियर एवं जीवन से संबंधित थे। इनका वैभव जिंदल ने बखूबी जवाब दिया। जिससे बच्चों को आने वाले कैरियर के लिए मार्गदर्शन मिला।
अनुशासन एवं आत्मविश्वास मिला संस्कायर से – वैभव
इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए चयनित वैभव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने छात्र जीवन का अनुभव बताया, वैभव ने कहा कि कांसाबेल से रायगढ़ आने के समय कुछ पता नहीं था लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल के 4 साल छात्र जीवन के स्वर्णिम काल रहे, इस दौरान स्कूल की गतिविधियों एवं शिक्षकों के कारण आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। सीपी देवांगन सर से गणित का लाभ मिला, रामचन्द्र शर्मा सर से अनुशासन सीखने मिला। संस्कार की खास बात है कि शिक्षा एवं संस्कार तो मिलता ही है साथ ही विद्यार्थी का व्यक्तित्व विकास भी होता है। मैं स्कूल एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ हूं।
गर्व का एहसास कराया वैभव ने – रामचन्द्र
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने वैभव जिंदल के स्कूली जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैभव जैसे छात्र स्कूल के लिए सदा ही गर्व महसूस करवाते हैं, वैभव कांसाबेल से आने और संस्कार स्कूल से जाने के बीच अद्भुत प्रगति किये और सफल हुये। केवल संस्कार पब्लिक स्कूल ही नहीं रायगढ़ एवं जशपुर जिले के निवासियों के लिए भी गर्व का विषय हैं। हमारा प्रयास विद्यार्थियों के लिए सदा ही जारी रहेगा। वैभव के परिवार एवं रायगढ़ वासियों को बधाई एवं शुभकामना।