बसपा का आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा का कल कांशीराम चौक में भव्य स्वागत
23 September 2024
रायगढ़। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा देश में आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा कल रायगढ़ पहुंचेगी। यात्रा का कांशीराम चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा।
कांशी राम चौक में संध्या 04 बजे स्वागत सभा का विशाल आयोजन किया गया है। विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे 15 दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा सोनाखान से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 अक्टूबर को कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर रायपुर मे समापन होंगी. राम जी गौतम राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में आयोजित ये यात्रा एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण मे उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर के विरोध के साथ साथ आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा के रूप में आयोजित किया जा रहा है ।
समस्त जिला के जिला प्रभारी एवं ज़िलाध्यक्ष अपने उच्य पदाधिकारी से समन्वय कर यात्रा को पूर्ण रूप से सफल बनाने की ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करेंगें सय्यद शाहबाज़ रिज़वी ज़िलाध्यक्ष रायगढ़ द्वारा बहन मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्दशन में आयोजित इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है तथा कांशी राम चौक रायगढ़ में स्वागत सभा मे समय 04 बजे संध्या को उपस्थित रहने का भी आग्रह किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे