
पुलिस से अपमानित होकर सर्प मित्र की टीम एसपी दफ्तर में बैठे धरने पर ……सर्प मित्र के विनितेश के साथ मारपीट का मामला गरमाया क्यों बैठा धरने पर …पढ़े खबर
रायगढ़ । जिले के सर्प मित्र के विनितेश तिवारी ने अपने साथ मारपीट करने वालो को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसपी दफ्तर में धरने पर बैठ गए हैं।
विनितेश तिवारी ने पुलिस के द्वारा अपमानित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे है। उसने धरने पर बैठने की वजह बताते हुए कहा कि पहले एफआईआर के नाम देर रात तक चक्रधर नगर थाने में बैठाने का आरोप लगाया ।
एफआईआर के बाद धमकी मिलने के बाद और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने की बात को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा जहां विनितेश तिवारी का आरोप है कि एसपी ने उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाया है और एक फरियादी से दुर्व्यवहार किया है। एसपी के इस व्यवहार व मिस्बिहेब करते हुए एसपी ने उसे अंदर कर देने और उठाकर कोतवाली लेजाकर कार्रवाई करने अपने मातहतों को कहा इससे क्षुब्ध होकर विनितेश तिवारी जो घायल अवस्था मे ही एसपी कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठ गये है। उनके साथ सर्प मित्र के साथी भी धरने पर बैठ गए हैं।