
MLA का आज का धरना स्थगित…SECL बिलासपुर ने पत्र लिख कर MLA डॉ विनय से कहा बर्खास्त कोल श्रमिको और उनके देयकों की जानकारी जल्द देंगे..कृपया विरोध प्रदर्शन ने करें…
आज विधायक ने ढोल, मंजीरा, नगाड़ा व पटाखों के साथ विरोध प्रदर्शन की दी थी चेतावनी..
अनूप बड़ेरिया
एसईसीएल बिलासपुर के महाप्रबंधक प्रशासनिक ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को पत्र लिखकर आज 19 दिसंबर को एसईसीएल कार्यालय के सामने ढोल मंजीरा नगाड़ा व पटाखों के साथ विरोध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया है उल्लेखनीय है कि डॉ विनय जायसवाल ने एसईसीएल के 32 श्रमिकों की बर्खास्तगी और उनके ग्रेजुएटी, पेंशन,पीएफ व अन्य देयकों के संबंध में शीघ्र निराकरण नहीं करने पर आज एक अलग अंदाज में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद SECL बिलासपुर के प्रशासनिक महाप्रबंधक ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को पत्र लिखकर बताया कि अतिरिक्त आयुक्त, कोयला खान भविष्य नि्धि संगठन धनबाद एवं क्षेत्रीय आयुक्त, सीएमपीएफ, बिलापुर फोन कर इस संबंध में पूरी विस्तृत जानकारी मांगी गई है इसकी जानकारी आपको शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले आपके द्वारा उठाए गए मुद्दों की जानकारी भी समय-समय पर आपको दी जाती रही है।
MLA डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि हमारे द्वारा गलत तरीके से बर्खास्त किए गए 32 कोल श्रमिकों का मामला उनको न्याय मिलने तक उठाया जाएगा इतना ही नहीं उनके ग्रेजुएटी, पेंशन, पीएफ की राशि के लिए भी SECL से लगातार कहा गया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा 19 दिसंबर को ढोल नगाड़े और पटाखों के साथ एसईसीएल ऑफिस का विरोध प्रदर्शन किया जाना था लेकिन एसईसीएल बिलासपुर के द्वारा सकारात्मक सहयोग का लिखित पत्र दिया गया है और उनके द्वारा इस संबंध में जानकारी देने के लिए कुछ समय मांगा गया है जिसकी वजह से यह विरोध प्रदर्शन फिलहाल स्थगित किया जाता है।