♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

28 जनवरी से रामलीला मैदान में अमेचर कबड्डी संघ के तत्वाधान में अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता …. तीन दिनों तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कबड्डी खिलाड़ी और निर्णायक मंडल की टीम होंगे शामिल

 

रायगढ़

जिला अमेचर कबड्डी संघ रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वाधान में 24 वीं अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मैदान में तीन दिनों तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के अलावा भिलाई स्टील प्लांट एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।


तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रामलीला मैदान में 28 जनवरी से आरंभ हो रहा है जिसका समापन 30 जनवरी को होगा। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों कोच सहित 500 से अधिक खिलाड़ी और निर्णायक भाग लेंगे। यह कबड्डी प्रतियोगिता अमेचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जाएगी। अंत में इसी प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ की कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। और चयनित टीम को रायगढ़ में 15 दिनों तक अनुभवी और योग्य प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ की टीम ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने जायेगी।


प्रतियोगिता को भव्यता देने उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत एवं दीपक वैष्णव के द्वारा भव्य स्टेज और दो नेशनल लेवल के मैट ग्राउंड तैयार कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के रेफरीन बोर्ड, टेक्निकल कमेटी एवं सिलेकशन कमेटी के सदस्यों के लिए मशहूर खिलाड़ी मंजुल दीक्षित एवं संतोष अग्रवाल द्वारा आवास व्यवस्था की गई है। उक्ताशय की जानकारी संस्था के सचिव वा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक राजेश पटनायक द्वारा दी गई। प्रतियोगिता को लेकर संजय अग्रवाल कार्ड एवम जिला अमेचर कबड्डी संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह वाधवा ने बताया कि अब तक 25 टीमों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है। जिन्हे 8 पुलों में बांटा जाएगा। इस दौरान 40 से अधिक मैच होंगे। जिसमे चयन कर्ता छत्तीसगढ़ की टीम का चयन करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close