
गोंगपा ने भी ठोकी ताल..की उम्मीदवारों की घोषणा..पहले भी जीत चुकी है गोंडवाना..
कोरिया/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(GGP) ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है l गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कोरिया जिला अध्यक्ष राजाराम जाता ने यह सूची जारी करते हुए कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी l घोषित उम्मीदवारों की सूची 1. श्रीमती अफसाना बेगम2.श्रीमती सरोजनी सिंह कमरों 3.श्रीमती उर्मिला सिंह 4.अरविंद सिंह5.श्रीमती किरण सिंह 6.अजीत बड़ा7.कृष्ण कुमार सोनपाकर 8.श्रीमती लक्ष्मी देवी कमरों9.श्रीमती सुषमा कोराम10.श्रीमती स्नेहलता उदय को चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनाया गया है l