♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने जारी किया अपना घोषणा पत्र ….उठाबो फोन सुनबो बात … होही रायगढ़ का विकास ….वादा नहीं विकास करेंगे …जनजन का सम्मान करेंगे ….जब प्रथम महापौर बना था तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और विधायक भी भाजपा के थे … मुझे मालूम है काम कैसे होता है ..

 

रायगढ़। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब महापौर के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरने वाले प्रथम महापौर जेठूराम मनहर ने मोर्चा संभाल लिया है और आज अपना मेनिफेस्टो को जारी कर दिया है।
निर्दलीय प्रत्याशी होने पर निगम में कैसे काम करवाएंगे के सवाल पर कहा की जब वे रायगढ़ नगर पालिक निगम के प्रथम महापौर बने थे तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और विधायक भी भाजपा के थे। तब भी मैने शहर के लिए काम किया भले ही तब थोड़े अनाड़ी थे लेकिन अब जेठूराम मनहर वो वाला जेठूराम नहीं है। उन्हे पता है काम कैसे होता है और कैसे निकाला जाता है।

जेठूराम मनहर निर्दलीय प्रत्याशी गिलास छाप घोषणा पत्र

अपने घोषणा पत्र में उन्होंने उन सभी समस्याओं और मुद्दों को रखा है जिसकी चर्चा आम तौर पर होती है। घोषणा पत्र में उन्होंने जीवन दायिनी केलो नदी से लेकर करबला तालाब तक को शामिल किया है। न्यू मार्केट सब्जी मार्केट की प्रमुख समस्याओं को भी प्रमुखता से अपने घोषणा पत्र में शामिल किया। नगर निगम के टैक्स प्रणाली और अनावश्यक सरचार्ज को भी ध्यान में रखते हुए इस पर भी बात रखी गई है। निगम क्षेत्र में एक औद्योगिक घराने के टैक्स को लेकर भी बेबाक तरीके से अपनी बात रखी। निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख तालाबों का भी घोषणा पत्र में जिक्र किया गया है। शहर के बेरोजगारों के लिए स्व रोजगार हेतु दुकान निर्माण और आबंटन कर रोजगार से जोड़ने की बात कही गई है।


एक सवाल के जवाब में कहा कि जेठूराम मनहर को समाज देख रहा है मेरी ताकत भी शहर के लोग ही हैं। भाजपा के डमी कंडीडेट के सवाल को सिरे से नकारा और कहा जेठूराम मनहर इतना कमजोर नहीं है। जेठूराम ठोस है और ठोस रहेगा। निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को सब पर भरोसा होता है मुझ में इतनी ताकत है कि वे निर्दलीय होकर भी शहर सरकार चला सकते हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की यदि वे महापौर निर्वाचित होते हैं तो उनका वाहन स्कूटी ही होगा और वे स्कूटी से ही शहर का भ्रमण करेंगे।

निर्दलीय प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि मेरे में ताकत है की निर्दलीय रहकर भी सत्ता चला सकता हूं। निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को सब पर भरोसा होता है शहर वासी आम जनता मुझे देख रही है। डबल इंजन रहे ट्रिपल इंजन रहे, जेठूराम उस समय भी प्रथम महापौर बना उस समय भी भाजपा के विधायक रहे सत्ता भाजपा की रही। एक बड़े कॉरपोरेट घराने के टैक्स को लेकर कहा जब सत्ता में आऊंगा तब वसूल लूंगा वह मेरी जिम्मेदारी है और वह भी पूरी पारदर्शिता के साथ।

चुनावी फंड को लेकर उन्होंने कहा कि वे बार कोड वाली पोस्टर लगाएंगे जिसमे मेरा शहरवासियो से अपील है कि 2 रु से लेकर 10 रु तक जरूर डालें। ताकि महापौर निर्वाचित होने पर कोई गलती से भी गलती हो तो मुझे यह याद रहे कि जनता के सहयोग से महापौर बना हूं और उनके लिए ही काम करना है।

शहर में पर्यावरण प्रदूषण के सवाल पर कहा कि यह महापौर के अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला है। इसकी जवाबदारी विधायक और सांसद की है उन्हे इस दिशा में काम करना होगा। और मुझसे जो भी सहयोग होगा मेरा सहयोग रहेगा। चाय वाले महापौर को लेकर किए सवाल पर कहा कि चाय वाला की संज्ञा देकर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close