
कोरिया में शतरंज का बना माहौल…बच्चों ने मारी बाजी..कोरिया शतरंज संघ की जीवंत पहल..
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से संबद्ध कोरिया ज़िला शतरंज संघ के तत्वावधान में 1फरवरी को आईसेक्ट कॉलेज प्रांगण में आयोजित सरगुजा संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का गरिमामय उदघाटन मुख्य अतिथि नरेश सोनी ,प्रबंधक आईसेक्ट कॉलेज एवं ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता के करकमलों से आरम्भ हुआ , विदित हो कि यह स्पर्धा , ओपन केटेगरी एवं 13 साल से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, वर्ग के बच्चों के बीच में आयोजित हुई, इस स्पर्धा संभाग के विभिन्न जिलों के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से सम्पन्न हुई इस स्पर्धा में कुल 45 हज़ार रुपये के नगद प्राइज़ ट्राफी, मेडल ,प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, मैच के अंत मे पुरस्कार वितरण समापन समारोह , जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के मुख्य आतिथ्य में तथा कोरिया ज़िला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दद्दा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर आशीष गुप्ता , मंच की शोभा बने , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए हरसम्भव सहयोग की बात कही अंत मे मुख्य अतिथि के करकमलों से विजेता खिलाड़ियों को नगद इनाम ट्रॉफी ,मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस स्पर्धा में अम्बिकापुर के शेषरतन जायसवाल में मुख्य आर्बिटर तथा योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ऑर्बिटर की भूमिका निभाई ,आयोजक मंडल में जिला शतरंज संघ के योगेश कुमार गुप्ता, सचिव डॉ विजय कुमार जांगड़े , आशीष कुमार गुप्ता, रूप नारायण पांडेय , मनोज पांडेय,संवर्त कुमार रूप, अंजुम , असग़र इमाम, शिवहरी,डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, आनंद कुमार तिवारी , अजय गुप्ता, विश्वनाथ मनियन , अंजुम ,सगुफ्ता खानम ने सक्रिय भूमिका अदा कर प्रतियोगिता को सफल बनाया,इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अब्दुल शमीम रहे , प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।
ओपन वर्ग – विकास जायसवाल अम्बिकापुर (प्रथम 5000 रु) ,प्रकाश तिवारी ,सैनिक स्कूल अम्बिकापुर(दूसरा 3000 रु), गौतम केशरी,अम्बिकापुर (तृतीय 2000 रु ) , अजय गुप्ता बैकुंठपुर (चतुर्थ 1500 रु ), रासिध रसीद,बैकुंठपुर (पांचवा 1200 रु ), सरफ़राज़ खान , राजनगर (छठवाँ 1000 रु ), हसनैन,चरचा (सातवां 700 रु ), देवेंद्र कुमार , राजनगर (आठवाँ 700 रु ), राज वर्मा , अम्बिकापुर (नवम 500 रु ), ईजनांश गुप्ता ,अम्बिकापुर (दसवाँ 500 रु)U-15 -प्रथम -रोहन गुप्ता (सरगुजा),U -15 बालिका वर्ग – प्रथम- आफरीन (कोरिया ) U- 13 बालक वर्ग प्रथम- श्रेयांश मिश्रा (एम.सी.बी) U- 13 बालिका वर्ग प्रथम श्रेया शिल्पी (सूरजपुर ) U- 11 बालक वर्ग प्रथम- ईशान अहमद ( बैकुंठपुर) U-11 बालिका वर्ग प्रथम- वेदिका शर्मा (बैकुण्ठपुर ) U-9 बालक वर्ग प्रथम- अरूप कुमार रे (सुरजपुर)
U-9 बालिका वर्ग प्रथम- यशिका (बैकुण्ठपुर) U-7 प्रथम-अरहम अख्तर (कोरिया),U-7 बालिका प्रथम-अंशा फातिमा (कोरिया), बेस्ट वेटरन
जीवन लाल यादव(प्रथम)
राजेन्द्र गुप्ता(राजेन्द्र गुप्ता)
बेस्ट महिला
कशिश सिन्हा(प्रथम)
आफरीन (द्वितीय)