
नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने बजरंग और मुरारी को मिली अहम जिम्मेदारी …..जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा जल्द होगा जारी
नगरिय निकाय चुनाव रायगढ़ हेतु कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति गठित -अनिल शुक्ला
रायगढ़ ।
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने निकाय चुनाव हेतु चुनाव घोषणा हेतु समिति गठित की गई है जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने घोषणा पत्र हेतु मसौदा तैयार करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता बजरंग महमिया व मुरारी गुप्ता को प्रभार सौपा है घोषणा पत्र भी जल्द जारी किया जावेगा ।
कांग्रेस पूरे दमखम से साथ नगरीय चुनाव में उतर चुकी है रही बात चुनावी घोषणा पत्र की तो इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बजरंग अग्रवाल और मुरारी अग्रवाल को मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मदद लिया जा रहा है। जल्द ही निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया जायेगा।