
बड़ी खबर:: प्रेमाबाग के मंदिरों एवं MLA नगर में हुई चोरी के 4 आरोपी धराए…चोरी का माल खरीदने वाला..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने शहर के प्रेमा बाग मंदिर परिसर और MLA नगर में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमा बाग मंदिर परिसर तथा MLA नगर से सामान की चोरी होने पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को चोरी हुए माल-मशरुका का पतासाजी हेतु सख्त हिदायत देने पर कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 04 आरोपियों समीर खान आ. जमालुद्दीन उम-19 वर्ष, आकाश सारथी आ. सुनील सारथी उम्र-19 वर्ष, नीरज राव आ. शंकर राव उम्र 22 वर्ष सभी निवासी जुनापारा एवं चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी मो. फारुख मेमन आ. अब्दुल अजीज निवासी जुनापारा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रेमाबाग मंदिर परिसर के शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर नव प्रतिष्ठित शिव परशुराम मंदिर में थाली लोटा व् दान पेटी तथा MLA नगर से प्रार्थी प्रवीण नायर क्वार्टर नम्बर 18 में घुसकर घरेलु सामानों की चोरी की थी। सभी सामानों को बरामद कर लिया है। कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम में निरी. विनोद पासवान निरी. विपिन लकड़ा प्र.आर. 103 नवीन साहू, सजल जायसवाल, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा, का विशेष योगदान रहा।