♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सर्किट हाउस चौक से हटेगा अतिक्रमण …. अचानक तोडू दस्ता के दल के साथ पहुंच गए निगम प्रशासन अमला …. सड़क किनारे ठेले गुमची वालों ने कहा मत करो साहब तोड़ फोड़ … फिर क्या

 

रायगढ़।
सर्किट हाउस चौक में सड़क किनारे ठेले गुमची लगाकर अपना छोटा मोटा कारोबार कर जीवको पार्जन करने वालों के अचानक पैर तले जमीन उस समय खिसक गई जब शाम करीब 5 बजे निगम अमला तोडू दस्ता के साथ दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। इससे इनमे हड़कंप मच गया।

सर्किट हाउस चौक में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ठेला गुमची लगाकर कई लोग छोटा मोटा कारोबार कर रहे हैं। और इसी से इनका परिवार भी चल रहा है। इनको अब तक ऐसा जरा भी भान नहीं था कि कभी ऐसा हो सकता है। काफी समय से यहां पर नाना प्रकार के छोटे छोटे कारोबारी अपना ठेला गुमची लगाकर दुकानदारी कर रहे थे। उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके साथ कभी ऐसा हो सकता है।


आज अचानक शाम को निगम महकमा और प्रशासन के नुमाइंदों के साथ तोडू दस्ता वाहन के साथ पहुंच गया इससे यहां सड़क किनारे रेहड़ी वालों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जब उनसे कहा कि आपको यह सब हटाना होगा ऊपर से अधिकारियों का आदेश है। आप स्वयं हटाएंगे तो ज्यादा बेहतर आपके समान सुरक्षित रहेगी। अन्यथा हम जेसीबी चलाने को मजबूर हैं। ऐसे में कारोबारियों ने कहा साहब एक दिन का समय दे दें हम सब समेट लेंगे। इस निगम के सब इंजीनियर सूरज देवांगन और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ठेले गुमची वालों ने लिखकर दिया कि वे स्वयं सब कुछ समेट लेंगे इसके बाद तोडू दस्ता उन्हें रात तक हटा लेने की हिदायत देकर लौट गए।


फिलहाल तो सड़क किनारे ठेला गुमची लगाकर कारोबार करते चले आ रहे थे लेकिन प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ डंडा चलने पर अब उनमें इस बात की चिंता हो गई है कि अब आगे क्या …?

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close