
छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का फैसला मांगे पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चित हड़ताल किए जाने की रणनीति …….रायगढ़ की बैठक में प्रांतीय आह्वान को सफल बनाने का निर्णय
रायगढ़ ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के निर्देश अनुसार जिला फेडरेशन रायगढ़ की बैठक आयोजित की गई । बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से शेख कलीमुल्लाह, संजीव सेठी, आईसी मालाकार, दीपक पटेल, सीता राम सिदार छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से धर्मेंद्र बैस शिक्षक संघ से अनिल यादव छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ से मनोज पांडे डॉ माधुरी त्रिपाठी गोविंद परधान छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से अमरदीप यादव छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सहायक क्षेत्र अधिकारी संघ से डीपी पटेल छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ से राम कुमार चौहान छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ से आशीष रंगारी, राजेंद्र चौरसिया प्रधान पाठक कल्याण संघ से भुनेश्वर पटेल छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से सीपी डनसेना उपस्थित रहे।
बैठक में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की महंगाई भत्ता में विभेद कारी नीति अपनाकर तीन प्रकार के महंगाई भत्ता का क्रमश:34 प्रतिशत 31 प्रतिशत तथा 22 प्रतिशत आदेश प्रसारित है। इन सब से आक्रोशित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भेंट कर रहे हैं और प्रदेश के सभी कर्मचारियों- अधिकारियों को केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंप रहे हैं। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आव्हान पर इस माह में प्रदर्शन एव हड़ताल नोटिस तथा जून माह में अवकाश लेकर महारैली करने तथा माह जुलाई में पांच दिवसीय कलम बंद हड़ताल करने तथा मांगे पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चित हड़ताल किए जाने की रणनीति बनाई गई है सभी सदस्य इस आंदोलन के संबंध में अपने अपने विचार रखे तथा रणनीति कैसी बनाई जाए सुझाव दें।
सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रांतीय आह्वान का शत प्रतिशत जिला में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ।इसी प्रकार आगामी हड़ताल को देखते हुए जिला फेडरेशन को और सशक्त बनाने का भी निर्णय लिया गया। निर्णय लिया गया कि जिला फेडरेशन के पदाधिकारी तहसील शाखाओं में बैठक कर आंदोलन की जानकारी देंगे और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान करेंगे। उक्त जानकारी प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दी गई।