♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी खबर::जिपं चुनाव::दूसरे चरण में कांग्रेस का खाता नहीं खुला..TOTAl::-भाजपा 5 कांग्रेस 1..आखिरी ओवर में..कांग्रेस के वेदान्ती-बिहारी हारे.. BDC रोमांचक चुनाव में कांग्रेस की आशा महेश जीतीं…ननद-भौजाई की जोड़ी जीती..

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिपं चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है। पहले चरण में कांग्रेस-भाजपा एक-एक की बराबरी पर रहे।दूसरे चरण मे भाजपा 4, निर्दलीय 2 व गोंगपा 2 सीट जीतने में कामयाब रहे।

ये रहे जीतने वाले कंडीडेट-

1  वन्दना राजवाड़े भाजपा
2 सौभाग्यवती सिंह भाजपा
3 निर्दलीय संगीता सोनवानी
4 निर्दलीय राजेश साहू
5  गीता राजवाड़े भाजपा
6 मोहित पैकरा भाजपा
7. शिवकुमारी सोनहत भाजपा
8 सुरेंद्र सिंह सोनहत भाजपा
9 सुषमा कोराम गोगपा
10 स्नेहलता उदय गोंगपा

यह रहा जीत का अंतर

भाजपा की वंदना राजवाडे लगभग 5200, भाजपा की सौभग्यवती सिंह लगभग 1600, निर्दलीय संगीता सोनवानी लगभग 220 मत, निर्दलीय राजेश साहू लगभग 21 मत, भाजपा की गीता राजवाडे लगभग 1400, भाजपा के मोहित पैकरा लगभग 230 मत से विजयी रहे।

आखिरी ओवरों में ये दिग्गज हारे-

कांग्रेस के वेदान्ती तिवारी एकदम आखिरी में आमापारा व मोदीपारा से पिछड़ने की वजह से 232 मतों से हारे। कांग्रेस के ही बिहारी लाल राजवाडे तेंदुआ की अवरापारा पोलिंग से लगभग 190 मतों से पीछे रहने के कारण हार गए।

BDC के हाईप्रोफाइल सीट छिंदीया में 350 मतों से आगे रहने के बावजूद बिपिन बिहारी जायसवाल आखिरी में छिंदीया की एक पोलिंग में कांग्रेस की आशा महेश साहू को एक तरफा लीड मिलने की वजह से 52 मतों से हार गए। वहीं BDC में बड़े चेहरे में भाजपा की धर्मवती राजवाडे व कांग्रेस के गणेश राजवाडे ने एकतरफा जीत हासिल की।

ननद-भौजाई की जोड़ी जीती

बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाडे की बहू वंदना राजवाडे व बेटी गीता राजवाडे ने शानदार जीत हासिल की। इससे भइयालाल राजवाडे का राजनीतिक कद और बढ़ गया व साफ दिख गया कि उनका जनाधार बरकरार है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close