विधायक की पहल से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को आखिर मिल ही गया एनेस्थीसिया का डॉक्टर… लंबे अर्से से बेहोशी का डॉक्टर न होने से मरीजो को मजबूरन करना पड़ता था बाहर रेफर…
अनूप बड़ेरिया
शहर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के लगातार प्रयासों से जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर को आखिरकार एनस्थीसिया विशेषज्ञ महिला डॉक्टर श्रीमती नीना आप्रा के रूप में मिल ही गया। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में इसके पहले जब भी एनस्थीसिया के डॉक्टर के रूप में किसी की पोस्टिंग होती तो वह अपरिहार्य कारणों से ज्वाइन ही नही करता था। इस वजह से ऑपरेशन करने वाले मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण तबके की गरीब महिलाओं के प्रसव के समय होती थी। एनस्थीसिया के डॉक्टर आने से अब मरीजों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

चूंकि शहर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव स्वास्थ्य के सम्बन्ध काफी गम्भीर रहती हैं तो उन्होंने इस सम्बंध में लगातार स्वास्थ्य मन्त्री और प्रभारी मंत्री से चर्चा की जिसके फलस्वरूप जिला चिकित्सालय की सबसे बड़ी समस्या दूर हो गयी।