
मकर संक्रांति पर कांग्रेस को फायदा::सैकड़ो महिलाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश… कहा कांग्रेस सरकार में स्थित बेहतर…
प्रदेश में कांग्रेस की लोककल्याणकारी योजनाओ से प्रभावित होकर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के भण्डारपारा, करिलधोवा,सलबा,मचबंधा,बकिरा,सलका के सैकड़ो महिलाओ एवं पुरुषों ने आज काँग्रेस की सदस्यता ली।
सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में काँग्रेस सरकार आने के बाद जो योजनाये शुरू की गई है, उससे प्रदेश के सभी वर्गों को फायदा हो रहा है एवं प्रदेशवासियो की स्थिती भी पहले से बेहतर हो रही है।
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने उन्हें तिरंगा पट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नजीर अजहर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।