
श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल बना छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कॉर्निया प्रत्यारोपण सर्जरी करने वाला पहला अस्पताल…
अनूप बड़ेरिया
श्रीगणेश विनायक ऑय हॉस्पिटल ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया। छग में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल ने पिछले दो वर्षों में लॉकडाउन के दौरान 25 से अधिक केरेटोप्लास्टी सर्जरी और कुल 150 से अधिक केरेटोप्लास्टी सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। यह आंकड़ा अपने आप में यह साबित करने के लिए काफी है कि यहां सर्जरी और सर्जरी के बाद की देखभाल बेजोड़ है।
एल.वी. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, हैदराबाद से प्रशिक्षित डॉ अमृता मुखर्जी के कुशल नेतृत्व में अस्पताल ने सफलतापूर्वक क्लिनिकल पार्ट शुरू किया है।
छत्तीसगढ़ में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता और दृश्य हानि सर्वेक्षण 2019 के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 70 लाख व्यक्ति विभिन्न नेत्र दोषों के कारण आंशिक व पूर्ण अंधेपन से पीड़ित हैं। इनमें से 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को अपनी सामान्य, स्वस्थ दृष्टि बहाल करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक या दोनों आंखों में कॉर्नियल प्रत्यारोपण सर्जरी की आवश्यकता होती है | नेत्रदान की कमी के कारण प्रत्यारोपण के लिए सालाना केवल 55,000 के करीब कार्निया ही उपलब्ध हो पाते हैं। इसके कारण लगभग 1.5 लाख से अधिक लोग, जो शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं द्वारा पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं, आजीवन अंधेपन का शिकार बने रह जाते हैं।